Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Naxal Attack: नक्सलियों ने CAF कंपनी के कमांडर पर किया हमला, गई अफसर की जान

Naxal Attack: नक्सलियों ने CAF कंपनी के कमांडर पर किया हमला, गई अफसर की जान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों का रौद्र रूप देखा जा रहा है। ऐसे में आज यानी रविवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बेहद ही बुरी ख़बर सामने आई है। आज भरे बाजार में नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने सीएएफ कैंप के कंपनी कमांडर पर हमला किया, हमले में कमांडर की जान चली गई […]

Advertisement
Naxalites attacked CAF company commander
  • February 18, 2024 1:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों का रौद्र रूप देखा जा रहा है। ऐसे में आज यानी रविवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बेहद ही बुरी ख़बर सामने आई है। आज भरे बाजार में नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने सीएएफ कैंप के कंपनी कमांडर पर हमला किया, हमले में कमांडर की जान चली गई है। बता दें, वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से नौ दो ग्यारह हो गए।

जानें पूरा मामला

दरभा के भरे बाजार में नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने CAF कैंप के कंपनी कमांडर पर टंगिया से हमला किया। इस कड़ी में कमांडर की जान चली गई। घटना के बाद से बाजार में अफरा तफरी शुरू है। लोगों के बीच डर का माहौल है। वहीं नक्सली इस वारदात को अंजाम दे कर भाग गया।

थाना प्रभारी ने कि घटना की पुष्टि

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के दरभा में साप्ताहिक बाजार लगता है। इस बाजार में ड्यूटी पर तैनात CAF कैंप के कंपनी कमांडर तिजाउ राम भुआर्य को नक्सलियों ने टंगिया से वार किया। जिसमें कमांडर की मौके पर जान चली गई। यह कमांडर कांकेर का रहने वाला था। इस घटना की जानकारी कुटरू थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने दी है।

इससे पहले भी हुई थी घटना

शुक्रवार सुबह-सुबह दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। बता दें कि पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ करीब दो घंटे से अधिक समय तक चली। इस मुठभेड़ में सेना के जवान सुरक्षित थे। वहीं तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ख़बर मिली थी कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली घायल हो गए थे। ऐसे में यह भी जानकारी सामने आई थी कि मुठभेड़ के दौरान सेना को कई अज्ञात सामान भी बरामद हुआ था।


Advertisement