Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Mahatari Vandan Yojana: चार लाख 26 हजार 587 महिलाओं को मिला महतारी वंदन योजना की पहली किस्त, जानें कौन हुए वंचित

Mahatari Vandan Yojana: चार लाख 26 हजार 587 महिलाओं को मिला महतारी वंदन योजना की पहली किस्त, जानें कौन हुए वंचित

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी 10 मार्च को छत्तीसगढ़ की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने वर्चुअल तौर पर महतारी वंदन योजना की पहली किस्त महिलाओं के बैंक खाते में भेजी है। ऐसे में चार लाख 26 हजार 587 महिलाओं के बैंक खाते में 1 हजार रुपए मिले है। वर्चुअली तौर पर […]

Advertisement
Four lakh 26 thousand 587 women got the first installment of Mahatari Vandan Yojana
  • March 11, 2024 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी 10 मार्च को छत्तीसगढ़ की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने वर्चुअल तौर पर महतारी वंदन योजना की पहली किस्त महिलाओं के बैंक खाते में भेजी है। ऐसे में चार लाख 26 हजार 587 महिलाओं के बैंक खाते में 1 हजार रुपए मिले है।

वर्चुअली तौर पर हुआ प्रसारण

इस योजना को लेकर बहतराई स्थित इनडोर स्टेडियम में मुख्य समारोह हुआ। समारोह का लुफ्त कोटा के DKP स्कूल परिसर, तखतपुर के मण्डी प्रांगण, बिल्हा के मण्डी परिसर, मस्तुरी के भदौरा गांव में और रतनपुर के महामाया मंदिर परिसर से लाइव प्रसारण के माध्यम से लिया गया। इस लाइव प्रसारण के तहत विकास कार्यों और उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी दिखाई गई।

इन जिलों में इतने महिलाओं को मिला लाभ

बता दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग की 8 परियोजनाओं में कुल मिलाकर 4 लाख 26 हजार 587 महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत चयनित किया गया है। योजना के परीक्षण के दौरान 640 महिलाओं के आवेदन को किसी कारणों से निरस्त कर दिया गया। वहीं निर्धारित की गई तारीख तक 4,27,227 महिलाओं के आवेदन प्राप्त हुए थे। परियोजना वार लाभान्वित हितग्राहियों के मुताबिक बिलासपुर जिले से 55 हजार 988, बिल्हा जिले से 61 हजार 644, सरकंडा जिले से 66 हजार 171, तखतपुर जिले से 37 हजार 543, सकरी जिले से 47 हजार 594, मस्तुरी जिले से 67 हजार 521 तथा कोटा जिले से 63 हजार 995 महिलाएं को इस योजना का लाभ मिला है।

महिलाओं के चेहरे खुशी से झूम उठे

बीजेपी सरकार की इस योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। इस योजना का लाभ मिलने से वे अब अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को आसानी से पूरा करेंगी। यह योजना का लाभ सभी पात्र महिलाओं को मिल रहा है।


Advertisement