रायपुर। छत्तीसगढ़ में सभी 11 लोकसभा सीटों पर वोटिंग तीन फेज में होगी। ऐसे में तीनों चरणों पर वोटिंग के दिन छुट्टी रहेगी। चुनावी परिणाम 4 जून को जारी किया जाएगा। चुनाव की तिथि के घोषणा के साथ ही प्रदेश भर में आचार संहिता लगा दी गई है। पहले चरण में यहां रहेगा अवकाश प्रदेश […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सभी 11 लोकसभा सीटों पर वोटिंग तीन फेज में होगी। ऐसे में तीनों चरणों पर वोटिंग के दिन छुट्टी रहेगी। चुनावी परिणाम 4 जून को जारी किया जाएगा। चुनाव की तिथि के घोषणा के साथ ही प्रदेश भर में आचार संहिता लगा दी गई है।
प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रथम, द्वितीय और तृतीय फेज में संपन्न होंगे। इन सीटों पर वोटिंग के दिन अवकाश रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 19 अप्रैल को बस्तर सीट के लिए मतदान होना है। इस दिन कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा जिले में छुट्टी रहेगी।
26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग है। ऐसे में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर सीट के लिए मतदान है। इस दिन कबीरधाम, मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, कोंडागांव केशकाल विधानसभा क्षेत्र, धमतरी, बालोद, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी में भी छुट्टी रहेगी।
7 मई को तीसरे चरण के लिए मतदान कराया जाएगा। ऐसे में सरगुजा, रायगढ़, दुर्ग, रायपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर सीट पर मतदान होंगे। इस दिन सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, सक्ती, बलौदाबाजार-भाटापारा, रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, कोरिया, मुंगेली, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और रायपुर जिले में भी छुट्टी रहेगी।