Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Lok Sabha Elections : गृहमंत्री अमित शाह रहेंगे छत्तीसगढ़ दौरे पर, बघेल को देंगे चुनौती

Lok Sabha Elections : गृहमंत्री अमित शाह रहेंगे छत्तीसगढ़ दौरे पर, बघेल को देंगे चुनौती

रायपुर: लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू होगी। ऐसे में मतदान में महज कुछ दिन ही शेष बचे हुए हैं। इस बीच राजनीतिक गलियारों में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। ऐसे में आज रविवार को बीजेपी स्टार प्रचारक के तौर पर गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। बता […]

Advertisement
Amit Shah will be on Chhattisgarh tour
  • April 14, 2024 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

रायपुर: लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू होगी। ऐसे में मतदान में महज कुछ दिन ही शेष बचे हुए हैं। इस बीच राजनीतिक गलियारों में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। ऐसे में आज रविवार को बीजेपी स्टार प्रचारक के तौर पर गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। बता दें कि शाह के दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं।

शाह राजनांदगांव में करेंगे भव्य रैली

आज रविवार को गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के खैरागढ़ जिले में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि कांग्रेस की तरफ से यहां से उम्मीदवार घोषित प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं। जहां आज अमित शाह लोकसभा चुनाव के लिए पूर्व CM बघेल को सीधा चुनौती देने के लिए राजनांदगांव पहुंचेंगे। राजनांदगांव आने के बाद गृहमंत्री अपना रोड शो करेंगे। रोड शो के दौरान वे यहां से घोषित बीजेपी उम्मीदावर संतोष पांडे के समर्थन में चुनावी हुंकार भरेंगे।

जनता से आमचुनाव में जीत के लिए करेंगे अपील

आज प्रदेश के राजनांदगांव से गृहमंत्री लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए जनता से अपील करेंगे। इस कड़ी में गृहमंत्री बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ खैरागढ़ में मीटिंग करेंगे। जहां वे प्रदेश में बीजेपी की मौजूदा स्थिति के बारे में वार्ता करेंगे। इसके साथ वे प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी किस तरह से हो रही है. इस विषय पर जानकरी लेंगे। गृहमंत्री की रैली को लेकर पार्टी की तरफ से तैयारी पूरी हो चुकी हैं। इस बीच ख़बर है कि आज गृहमंत्री की रैली में एक लाख से अधिक भीड़ जुटेगी। रैली को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। अमित शाह के दौरे को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी हुई है।

क्या हैं राजनांदगांव लोकसभा सीट का गणित

बात करें प्रदेश की राजनांदगांव लोकसभा सीट की तो यह सीट इस बार हॉट सीट की लिस्ट में शामिल है। इस सीट पर बीजेपी की तरफ से संतोष पांडे को उम्मीदवार घोषित किया गया है। वहीं कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मैदान में उतारा गया है। इस वजह से इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है। अब देखना है कि इस साल हो रहे लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कमल खिलता है या हाथ का कब्जा होता है। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार संतोष पांडे ने राजनांदगांव लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी। इस वजह से पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताते हुए संतोष पांडे को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।


Advertisement