रायपुर। देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटी हुई है। बात करें कांग्रेस की तो कांग्रेस भी जल्द अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी। हालांकि बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 2 मार्च को जारी कर दी है। तो ऐसे […]
रायपुर। देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटी हुई है। बात करें कांग्रेस की तो कांग्रेस भी जल्द अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी। हालांकि बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 2 मार्च को जारी कर दी है। तो ऐसे में आइए जानते हैं कांग्रेस इस साल होने वाले चुनाव में छत्तीसगढ़ में किसे देने जा रही है मौका।
बता दें कि बीजेपी की तरह कांग्रेस भी इस साल हो रहे लोकसभा चुनाव में अपना रणनीति बदलने में लगी है। इस साल के चुनाव में कांग्रेस टिकट देने के फार्मूला में बदलाव करने की तैयारी में है। इस साल के टिकट में कांग्रेस नए और अनुभवी लोगों को मौका दे सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कांग्रेस पूर्व CM सहित कैबिनेट के कई और चेहरों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में हैं।
कांग्रेस इस बार पूर्व CM भूपेश बघेल के साथ-साथ पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, ताम्रध्वज साहू, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम , डॉ. शिवकुमार डहरिया, अमरजीत भगत को चुनावी मैदान में मौका दे सकती है। बता दें कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामों को लगभग अंतिम रूप दे दिया है। वहीं कुछ सीटों पर नाम भी तय कर लिए गए है, तो कुछ सीटों पर बकायदा पैनल बनाया जा रहा है।
विधानसभा चुनाव में मिली हार के बावजूद भी कांग्रेस ने युवा सचिन पायलट पर भरोसा जताते हुए छत्तीसगढ़ का प्रभारी बना दिया। माना जा रहा है कि पार्टी इस साल हो रहे लोकसभा चुनाव में दिग्गज नेताओं पर दांव खेलने की तैयारी में है। वहीं इसको देखते हुए कई वरिष्ठ नेताओं ने अभी से ही चुनाव लड़ने की तैयारी भी शुरू कर दी है।