रायपुर। कश्मीर के पहलगाम के आतंकवादी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया अग्रवाल का अंतिम संस्कार किया गया। हिंदू रीति-रिवाज के साथ मारवाड़ी मुक्तिधाम में दिनेश का अंतिम संस्कार किया गया। दिनेश का पार्थिव शरीर बुधवार रात लगभग 9.30 बजे उनके आवास पर लाया गया। पार्थिव शरीर को देखते ही परिवार वाले फूट-फूटकर रोने लगे। […]
रायपुर। कश्मीर के पहलगाम के आतंकवादी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया अग्रवाल का अंतिम संस्कार किया गया। हिंदू रीति-रिवाज के साथ मारवाड़ी मुक्तिधाम में दिनेश का अंतिम संस्कार किया गया। दिनेश का पार्थिव शरीर बुधवार रात लगभग 9.30 बजे उनके आवास पर लाया गया। पार्थिव शरीर को देखते ही परिवार वाले फूट-फूटकर रोने लगे।
यह देखकर पड़ोसियों की भी आंखें नम हो गईं। बेटा शौर्य, बेटी लक्षिता बदहवास खड़े रहे। दिनेश के पार्थिव शरीर को देखकर पत्नी नेहा बेहोश हो गईं। जैसे-तैसे रिश्तेदारों ने उसे संभाला और सांत्वना दी। दिनेश के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन करने के लिए बाक्स में रखा गया था। दिनेश के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। दिनेश के घर के बाहर व्यवस्था संभालने के लिए सुरक्षा बल को तैनात किया गया।
इससे पहले एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक राजेश मूणत, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे। एयरपोर्ट पर भी मृतक दिनेश की पत्नी बेहोश हो गई थीं। बेहोशी की हालत में ही उन्हें घर तक लाया गया। घर पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई। ये सब देखने के बाद पड़ोसियों की भी आंखें नम हो गईं। पार्थिव शरीर को देखने के लिए रात तक लोग आते रहे। मृतक दिनेश के भाई मनीष ने बताया कि आतंकवादियों ने सबसे पहले दिनेश से उनका धर्म पूछा। हिंदू कहने के तुरंत बाद ही उन्हें गोली मार दी गई।
बता दें कि दिनेश मिरानिया 18 अप्रैल को पत्नी नेहा और दो बच्चों शौर्य और लक्षिता के साथ शादी की सालगिरह के मौके पर कश्मीर घूमने गए थे। जहां आतंकवादियों ने उनका धर्म पूछकर उन पर हमला कर दिया। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया। सीएम विष्णु देव साय ने लिखा कि आतंकी हमले में रायपुर के दिनेश मिरानिया जी के निधन की खबर दुखद है।
पहलगाम आतंकी हमले में देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ ने भी अपने बेटे श्री दिनेश मिरानिया को खोया है। स्व. दिनेश मिरानिया जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/wtNxSDnGDU
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) April 24, 2025
इस दुख की घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। आतंकियों द्वारा कीगई इस कायराना हरकत की जितनी निंदा की जाए, कम है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों के निधन से पूरा छत्तीसगढ़ दुःखी है। हमले में दिवंगत, रायपुर के श्री दिनेश मिरानिया जी के पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। अंतिम यात्रा में पार्थिव शरीर को कांधा देकर अंत्येष्टि कर्म में सम्मिलित हुआ।
दुःख की इस घड़ी में… pic.twitter.com/cPkVdfSf7G
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) April 24, 2025