रायपुर। छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग संपन्न हो चुकी है। अब एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ चुके हैं। गुरुवार को जारी किए गए एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार छ्त्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त मिली है। देखा जाए तो मुकाबला दिलचस्प और करीबी है। इस एग्जिट पोल […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग संपन्न हो चुकी है। अब एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ चुके हैं। गुरुवार को जारी किए गए एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार छ्त्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त मिली है। देखा जाए तो मुकाबला दिलचस्प और करीबी है। इस एग्जिट पोल के मद्देनजर कांग्रेस को 40 से 50 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं बीजेपी के खाते में 36-46 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं। जबकि अन्य को 1-5 सीटें मिलने की संभावना है।
2018 के चुनावों में बीजेपी 90 सीटों में से सिर्फ 15 सीटों पर 10 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर मार्जिन से जीत हासिल कर पाई थी क्योंकि SC, ST, OBC और सामान्य वर्ग के वोटर्स कांग्रेस के पक्ष में थे। जबकि इस बार बीजेपी OBC मतदाताओं खासकर साहू (जनसंख्या का 14 प्रतिशत) वोटर्स और सामान्य वर्ग के वोटर्स को अपनी तरफ करने में कामयाब होती नजर आई।