रायपुर। छत्तीसगढ़ के मनोनीत सीएम विष्णुदेव साय आज बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बता दें कि इस समारोह में पीएम मोदी समेत कई दिग्गज केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। साथ ही 6 राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। आज शपथ समारोह के कारण रायपुर की सड़कों में वीवीआईपी मूवमेंट […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मनोनीत सीएम विष्णुदेव साय आज बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बता दें कि इस समारोह में पीएम मोदी समेत कई दिग्गज केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। साथ ही 6 राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। आज शपथ समारोह के कारण रायपुर की सड़कों में वीवीआईपी मूवमेंट देखने को मिलेगा। जिसके लिए रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने रूट चार्ट जारी कर दिया है।
दरअसल रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में शाम 4 बजे से शपथ ग्रहण समारोह होना है। जिसके लिए दोपहर 1:30 बजे से ही ग्राउंड में बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। समारोह में 50 हजार से ज्यादा भीड़ होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस लिए रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने वीवीआईपी के लिए ग्राउंड में अस्थाई हेलीपैड बनाया है। इस दौरान सिर्फ मंच पर बैठने वाले नेताओं के लिए ही गाड़ियां कार्यक्रम स्थल तक जाएगी।
जबकि बाकी सभी गाड़ियों को कार्यक्रम स्थल से 500 मीटर दूर खड़ा करना होगा।
बता दें कि वीवीआईपी मूवमेंट के कारण दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक जीई रोड अपर आश्रम तिराहा से मोहबा बाजार चौक और एनआईटी चौक से गोल चौक रिंग रोड तक रास्ता बंद रखा जाएगा। इसके अलावा माना एयरपोर्ट से लेकर साइंस कॉलेज ग्राउंड तक वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान सड़क बंद की जाएगी। आज रायपुर शहर में साइंस कॉलेज जाने वाले सभी रास्तों पर भारी भीड़ देखने को मिल सकती है।
MIP PARKING (मंच पर बैठने वालों के लिए पार्किंग)
आज शपथ कार्यक्रम में मंच पर बैठने वाले वीवीआईपी के लिए MIP पार्किंग पास जारी हुआ है। ये रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर मार्ग होकर हॉस्टल तिराहा से प्रवेश करते हुए कार्यक्रम स्थल के बगल MIP पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।
FAMILY PARKING (मंत्री और विधायकों के परिजन)
इस दौरान कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले मंत्रीगण व विधायकों के परिजनों के वाहन रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर मार्ग होकर हॉस्टल तिराहा से प्रवेश करते हुए डी.डी.यू. ऑडिटोरियम में FAMILY PARKING में वाहन पार्क करेंगे।
VVIP PARKING(सेक्टर 1 और सेक्टर 4)
वहीं कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले VVIP जिन्हें सेक्टर 01 और सेक्टर 04 पास जारी हुआ है वे टाटीबंध चौक से जी.ई रोड होते हुए बस डिपो पार्किंग सेक्टर-04 और यूनिवर्सिटी मेन गेट से प्रवेश कर विप्र कालेज पार्किंग सेक्टर-01 में वाहन पार्क करेंगे।
VVIP PARKING (सेक्टर 2 और 3 पार्किंग)
इसके साथ ही समारोह में सम्मिलित होने वाले VVIP जिन्हें सेक्टर-02 और सेक्टर-03 पास जारी हुआ है वे रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर होकर हॉस्टल तिराहा से हॉस्टल पार्किंग सेक्टर-02 और यूनिवर्सिटी पार्किंग सेक्टर-03 में वाहन पार्क करेंगे।