रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आत्म समर्पित नक्सलिओं को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत मकान दिए जा रहे हैं। इसको लेकर आज मकानों का भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया। इस खास पहल के तहत नक्सली अपना घर पाकर खुश है। इस योजना के तहत 38 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। जिसके बाद […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आत्म समर्पित नक्सलिओं को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत मकान दिए जा रहे हैं। इसको लेकर आज मकानों का भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया। इस खास पहल के तहत नक्सली अपना घर पाकर खुश है। इस योजना के तहत 38 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। जिसके बाद नक्सलियों और नक्सल प्रभावित परिवारों को स्थायी मकान दिए गए।
गीदम विकासखंड के ग्राम पंचायत झोड़ियाबाड़म में इन मकानों का भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया। दंतेवाड़ा में आत्म समर्पित नक्सली मानु मांडवी ने बताया कि मैं नक्सलियों को सामान सप्लाई करता था। मैंने 2020 में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। अभी तक हम किराए पर रह रहे थे। अब सरकार की ओर से हमे पक्का मकान दिया गया है। हम खुश हैं। कई नक्सल प्रभावित परिवार भूमिपूजन समारोह में शामिल हुए हैं।
वहीं आत्म समर्पित नक्सली छोटू मांडवी ने कहा कि मैं 2015 में नक्सली गतिविधियों में शामिल हुआ था। छोटू ने भी साल 2020 में आत्मसमर्पण किया था। आत्मसमर्पण के बाद सरकार ने भी छोटू को घर दिया है। इसके छोटू ने सरकार को धन्यवाद कहा है। छोटू ने आगे कहा कि सरकार हम सभी को अच्छी सुविधा दे रही हैं। बिजली, पानी सभी चीजों की व्यवस्था करके दी है।
#WATCH | Dantewada: Surrendered Naxalite Chhotu Mandvi says, “I joined Naxalite activities in 2015. I surrendered in 2020. The government is providing housing, we thank them for this. They are providing good facilities to everyone. They are providing electricity, water,… https://t.co/d5ef6WjLu7 pic.twitter.com/51Zl84kWU1
— ANI (@ANI) May 27, 2025
#WATCH | Dantewada, Chhattisgarh: In a special initiative under Pradhan Mantri Awas Yojana-Gramin, permanent houses are being provided to 38 surrendered Naxalites and Naxal-affected families. The ground breaking ceremony for these houses was organized in Jhoriabadam village… pic.twitter.com/gCO6JEHx25
— ANI (@ANI) May 27, 2025