रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रथम कैबिनेट की बैठक संपन्न हो चुकी है। बता दें कि आज महानदी भवन नवा रायपुर में हुई इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय ने किसानों और गरीब परिवारों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। इस बैठक में कृषक उन्नत योजना, धान […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रथम कैबिनेट की बैठक संपन्न हो चुकी है। बता दें कि आज महानदी भवन नवा रायपुर में हुई इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय ने किसानों और गरीब परिवारों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। इस बैठक में कृषक उन्नत योजना, धान खरीदी, पीएम आवास सहित अन्य कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। आज की कैबिनेट बैठक में दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के साथ मुख्य सचिव और सभी सचिव भी मौजूद रहे।
बता दें कि आज कैबिनेट की बैठक में 18 लाख पीएम आवास को मंजूरी दे दी गई है। मुख्यमंत्री विष्णु साय ने कहा कि ये हमारा चुनावी वादा था। प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव के दौरान कहा था कि बीजेपी सरकार बनने पर मुख्यमंत्री पहला फैसला आवास योजना का लेंगे। अब जल्द ही राज्य के गरीब वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिलेगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले पांच सालों में बीजेपी सरकार अपने सभी वादों को पूरा करेगी।
सीए विष्णुदेव साय की पहली कैबिनेट बैठक में मोदी की गारंटी पर लिए गए फैसले-