Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Durg Dry Day: मतगणना के दिन दुर्ग में बंद रहेंगी शराब दुकानें, जिला कलेक्टर ने किया ड्राई डे का ऐलान

Durg Dry Day: मतगणना के दिन दुर्ग में बंद रहेंगी शराब दुकानें, जिला कलेक्टर ने किया ड्राई डे का ऐलान

रायपुर। छ्त्तीसगढ़ के दुर्ग कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर बड़ी घोषणा की है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब 3 दिसम्बर 2023 को मतगणना कराई जाएगी। इसी के मद्देनजर स्थल क्षेत्र शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी भिलाई एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित […]

Advertisement
Liquor shops will remain closed in Durg on the day of counting
  • November 26, 2023 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। छ्त्तीसगढ़ के दुर्ग कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर बड़ी घोषणा की है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब 3 दिसम्बर 2023 को मतगणना कराई जाएगी। इसी के मद्देनजर स्थल क्षेत्र शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी भिलाई एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित सभी देशी शराब और विदेशी शराब की फुटकर दुकानों, रेस्टोरेंट-बार, होटल-बार, होटल-बार एवं क्लब को बंद रखने की घोषणा की गई है। इस दिन को शुष्क दिवस घोषित किया है।

ये क्षेत्र रहेंगे बंद

इस फैसले के मद्देनजर, कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निर्देष जारी किया है। जिसके अंतर्गत जिले में 3 दिसंबर 2023 को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सी.एस.-2 (घ घ) दुर्ग कातुलबोर्ड रोड भिलाई, सी.एस.-2 (घघ-कम्पोजिट)जुनवानी भिलाई, तितुरडीह (बायपास टोल प्लाजा के पास दुर्ग), एफ.एल.-1 (घघ) दुर्ग कातुलबोड रोड भिलाई, ट्रांसपोर्ट नगर सिकोला दुर्ग, जुनवानी भिलाई ट्रांसपोर्ट नगर सिकोला दुर्ग, प्रीमियम सूर्या टेजर आईसलैण्ड मॉल जुनवानी भिलाई में बंद का निर्देश दिया।

इन क्षेत्रों में भी बंद का आदेश

इसके अलावा एफ.एल-3 होटल अजन्ता, जुनवानी, नेहरू नगर, स्टार होटल ग्रांड ढिल्लन, नेहरू नगर भिलाई, होटल ‘रॉकफोर्ट’ नेहरू नगर चौक भिलाई बंद रहेंगे। वहीं होटल/रेस्टारेन्ट चेरिओट रानी अवंतीबाई चौक कोहका भिलाई, होटल ‘रेनबो’ कोहका रोड भिलाई तथा होटल- ‘सेन्टर पाईंट एवं रेस्टोरेन्ट चीली पेंपर्स’ जुनवानी भिलाई में भी शुष्क दिवस घोषित रहेगा।

ये क्षेत्र भी प्रभावित

वहीं एफ.एल.-3(क) लिस्टोमानिया क्लब एण्ड किचन, सूर्या मॉल जुनवानी रोड भिलाई, एफ.एल.-4 (क) ‘द एपीक्युर सोशल क्लब’ जुनवानी भिलाई, गोल्डन सोशल क्लब दुर्ग भी बंद रहेंगे। इसके साथ ही कुसुम राईस मिल के पास धमधा रोड दुर्ग, ‘झरोखा स्पोर्टस् एण्ड कल्चर’ एसोसिएशन-पुष्पक नगर बायपास रोड कातुलबोड दुर्ग, आर्क स्पोर्टस् एंड कल्चरल एसोसिएशन पता-द इम्पीरियन रिसोर्ट बायपास रोड कातुलबोड दुर्ग तथा उपवन क्लब, कातुलबोर्ड दुर्ग मे भी शुष्क दिन रहेगा घोषित।


Advertisement