रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच पूर्व मंत्री एवं बस्तर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने अजीबोगरीब बयान दिया है। जगदलपुर के लालबाग में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कवासी लखमा का एक बयान […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच पूर्व मंत्री एवं बस्तर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने अजीबोगरीब बयान दिया है। जगदलपुर के लालबाग में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कवासी लखमा का एक बयान वायरल हो रहा है।
दरअसल कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं तो बेटे के लिए टिकट मांगने गया था लेकिन मुझे ही उम्मीदवार बना दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि बहू मांगने गया था लेकिन पार्टी ने मुझे ही दूल्हा बना दिया। लखमा के इस बयान से वहां पर मौजूद लोग जोर-जोर से ठहाके लगाकर हंसने लगे।
बता दें कि कवासी लखमा कोंटा सीट से लगातार छठवीं बार विधायक हैं। उन्हें अक्षर का भी ज्ञान नहीं है। कांग्रेस सरकार में लखमा कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। उन्हें उद्योग और आबकारी विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी। 2023 विधानसभा में वो अपना सीट बचाने में कामयाब रहे। इस बार के लोकसभा चुनाव में वो अपने बेटे हरीश लखमा के लिए टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन पार्टी ने उन पर भरोसा जताया।