Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • CM भूपेश बघेल करेंगे प्रदेश के पहले गन्ना आधारित एथेनॉल प्लांट का लोकार्पण

CM भूपेश बघेल करेंगे प्रदेश के पहले गन्ना आधारित एथेनॉल प्लांट का लोकार्पण

नरायपुर। कुछ ही महीने बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर अभी से प्रदेश में सौगातों की बारिश की जा रही है. पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस की भूपेश सरकार लगातार कई जिलों में विकास के लिए करोड़ों की सौगात दे रहे हैं. इसी बीच मंगलवार को यानी 26 सितंबर को सीएम […]

Advertisement
CM Bhupesh Baghel will inaugurate the state's first sugarcane based ethanol plant.
  • September 25, 2023 10:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नरायपुर। कुछ ही महीने बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर अभी से प्रदेश में सौगातों की बारिश की जा रही है. पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस की भूपेश सरकार लगातार कई जिलों में विकास के लिए करोड़ों की सौगात दे रहे हैं. इसी बीच मंगलवार को यानी 26 सितंबर को सीएम भूपेश बघेल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कबीरधाम जिले के विकास के लिए करीब 355 करोड़ की सौंगात देंगे।

कबीरधाम के विकास के लिए देंगे 355 करोड़

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कबीरधाम जिलेवासियों से जुड़ेंगे। इसके साथ ही सीएम ने कबीरधाम के विकास के लिए 355 करोड़ 49 लाख 94 हजार रुपये के 133 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 154 करोड़ 69 लाख 02 हजार रुपये की लागत से 50 कार्यां का लोकार्पण करेंगे जबकि 200 करोड़ 80 लाख 92 हजार रुपये के 83 कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

कवर्धा में आयोजित होगा शिलान्यास कार्यक्रम

सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को प्रदेश का पहला गन्ना बेस एथेनॉल प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे। यह प्लांट 141 करोड़ रुपये की लागत से बनाकर तैयार किया गया है. यह प्लांट राम्हेपुर गांव में स्थित भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के पीछे बनाया गया है. लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम जिला पंचायत कवर्धा में आयोजित किया गया है।


Advertisement