Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • छत्तीसगढ़: आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, दो घायल

छत्तीसगढ़: आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, दो घायल

रायपुर। दुर्ग जिले में आकाशीय बिजली गिरने की खबर सामने आई है. बता दें कि आज सुबह तीन भाइयों ने डैम में नहाने गए थे. नहाने के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी। जिससे एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि […]

Advertisement
  • June 4, 2023 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। दुर्ग जिले में आकाशीय बिजली गिरने की खबर सामने आई है. बता दें कि आज सुबह तीन भाइयों ने डैम में नहाने गए थे. नहाने के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी। जिससे एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि अन्य दो युवक बुरी तरह से झुलस गए. आसपास के लोगों ने घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

तेज आवाज के साथ गिरी आकाशीय बिजली

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह करीब सात बजे सुभाष अपने दो भाइयों के साथ डैम में नहाने के लिए गए हुए थे. तीनों डैम में स्नान करने के बाद अपने बाइक से गांव की ओर निकले थे, अचानक मौसम बदला और तेज आंधी-तूफान के साथ बिजली चमकने लगी. इसी दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो घायल हो गए. घायलों का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि उतई थाना क्षेत्र के अंतर्गत डुंडेरा गांव के रहने वाला योगेश साहू और उसके घायल भाई का उपचार जारी है. जबकि एक अन्य भाई सुभाष की मौके पर मौत हो गई है.


Advertisement