Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • छत्तीसगढ़ में इस साल पड़ेगी ज्यादा गर्मी, तेज धूप और गर्म हवा चलने से लोग परेशान

छत्तीसगढ़ में इस साल पड़ेगी ज्यादा गर्मी, तेज धूप और गर्म हवा चलने से लोग परेशान

रायपुर। इस बार गर्मी का प्रकोप पिछले साल की तुलना में अधिक रहेगा। क्योकि अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही रायपुर में अधिकतम तापमान ने पिछले तीन साल के आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है. 38-39 डिग्री पर रहने वाला पारा 40 के पार हो चुका है. शहर में पिछले 10 साल में तापमान 44.2 […]

Advertisement
  • April 4, 2024 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

रायपुर। इस बार गर्मी का प्रकोप पिछले साल की तुलना में अधिक रहेगा। क्योकि अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही रायपुर में अधिकतम तापमान ने पिछले तीन साल के आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है. 38-39 डिग्री पर रहने वाला पारा 40 के पार हो चुका है. शहर में पिछले 10 साल में तापमान 44.2 तक पहुंचा है, जो इस साल के पहले पखवाड़े में ही पूरा होने की उम्मीद है. वहीं इन दिनों तेज धूप के साथ गर्म हवाएं चलने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान

बता दें कि इस बार मध्यभारत में गर्मी ज्यादा पड़ने का अनुमान है। प्रदेश में अगले 4 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है. मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मौसम विशेषज्ञ HP चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री ARG तिल्दा में और सर्वाधिक सबसे न्यूनतम तापमान 17 डिग्री ARG बलरामपुर में दर्ज किया गया है। एक द्रोणिका का असांतत्य दक्षिण तमिलनाडु से लेकर आंतरिक कर्नाटक – मराठवाड़ा होते हुए पूर्वी विदर्भ तक औसत समुद्र से 0.9 किमी की ऊंचाई पर स्थित है। साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण ओड़िशा और आसपास के क्षेत्र में औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर स्थित है. जिस कारण छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।

अलग- अलग इलाकों में अधिकतम तापमान

मौसम विभाग ने प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान तिल्दा का 42.6 डिग्री, दंतेवाड़ा का 40.6 डिग्री सेल्सियस, राजनांदगांव का 41.3 डिग्री सेल्सियस के अलावा कोरिया का 37.1 डिग्री, सूरजपुर 36.2 डिग्री, सरगुजा 37.4 डिग्री, बलरामपुर का 38.8 डिग्री, कोरबा 39.9 डिग्री, जशपुर 39 डिग्री, बिलासपुर 39.8 डिग्री,रायपुर 40.5 डिग्री, बालोद 40.1, नारायणपुर 38.6 डिग्री, कांकेर 39.2 डिग्री, बस्तर 38.4 डिग्री और बीजापुर का अधितकम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

अलग-अलग स्थानों के न्यूनतम तापमान

साथ ही सबसे अधिक न्यूनतम तापमान बलरामपुर का 17 डिग्री सेल्सियस, कोरिया का 19.7 डिग्री, सरगुजाका 17.5 डिग्री सेल्सियस, सूरजपुर 26.3 डिग्री, जशपुर 20 डिग्री, बलरामपुर का 17 डिग्री, कोरबा 27.3 डिग्री, बिलासपुर 23 डिग्री,रायपुर 25.7 डिग्री, राजनांदगांव 25.3 डिग्री, कांकेर 23.4 डिग्री, नारायणपुर 22.9 डिग्री, बस्तर 24.6 डिग्री और बीजापुर 26.1 डिग्री, दंतेवाड़ा का न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.


Advertisement