Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Chhattisgarh Weather : इन जिलों में 5 डिग्री पहुंचा तापमान, जानें कब मिलेगी सर्दी से राहत

Chhattisgarh Weather : इन जिलों में 5 डिग्री पहुंचा तापमान, जानें कब मिलेगी सर्दी से राहत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लगभग जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. लोगों को दिन के साथ दोपहर में भी ठिठुरन महसूस हो रही है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर का हालात बना हुआ हैं. मौसम विभाग के अनुसार बताया गया है कि फिलहाल लोगों को अभी सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद कम […]

Advertisement
Temperature reaches 5 degrees in these districts
  • January 27, 2024 11:18 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लगभग जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. लोगों को दिन के साथ दोपहर में भी ठिठुरन महसूस हो रही है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर का हालात बना हुआ हैं. मौसम विभाग के अनुसार बताया गया है कि फिलहाल लोगों को अभी सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद कम हैं. न्यूनतम तापमान में बादल छंटने के बाद एक बार फिर गिरावट दर्ज किया जा रहा है. प्रदेश में इस वजह से और अधिक ठंड बढ़ रही है. हालांकि आगामी सप्ताह में कई जगहों के तापमान में उछाल आ सकता है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि राज्य के न्‍यूनतम पारा में अब धीरे-धीरे उछाल आ सकता है. हालांकि सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा, लेकिन धूप खिलने से मौसम साफ हो सकता है. हालां‍कि सरगुजा संभाग के कुछ हिस्सों में अभी भी शीतलहर का दौर जारी रहेगा।

बलरामपुर रहा सबसे अधिक ठंडा

शुक्रवार को मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर सबसे अधिक सर्द रहा. 5.1 डिग्री सेल्सियस यहां का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. इसके साथ ही 7.4 डिग्री पेंड्रारोड में न्यूनतम तापमान और 5.4 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. सामान्य से 4 से 5 डिग्री दोनों ही इलाकों में न्यूनतम तापमान कम रहा. तो वहीं 14.3 डिग्री सेल्सियस राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम

प्रदेश का मौसम गुरुवार यानी 26 जनवरी को शुष्क बना रहा. इसके साथ ही कई शहरों में बादल छाए रहने के साथ हल्की मध्यम बारिश भी हुई है. IMD के अनुसार आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण तापमान बढ़ने की संभावना है. जिस कारण ठंड में थोड़ी कमी आ सकती है.


Advertisement