रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है. आज शनिवार को भी प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि कई जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने के आसार है. इसके साथ ही कई जगहों पर वज्रपात होने की संभावना […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है. आज शनिवार को भी प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि कई जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने के आसार है. इसके साथ ही कई जगहों पर वज्रपात होने की संभावना है।
बीते दिनों राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है. आज और कल यानी 9-10 सितंबर को अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ झमाझम बादल बरसेंगे. बता दें, बीती रात प्रदेश के कई जिलों में अलग-अलग जगहों पर हल्की और तेज बारिश देखने को मिली है. बारिश के चलते कई जिलों में मौसम काफी सुहाना हो गया है. कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी से अब थोड़ी राहत मिलने पर लोगों के चेहरे खिल उठे हैं. आज सुबह से ही रायपुर में बादल छाए हुए हैं. इसके साथ ही आज बारिश होने की संभावना है।
बीते दिनों प्रदेश कई इलाकों में बारिश हुई है. कोंडागांव में 12 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है, इसके साथ ही माना-रायपुर-एपी में 8 सेंटीमीटर, भानुप्रतापपुर में 7 सेंटीमीटर, बस्तर, तखतपुर, दुर्ग, दुर्गकुंदल और रायपुर में 6 सेंटीमीटर, अंबागढ़ चौकी और पेंड्रा में 5 सेंटीमीटर, महेंद्रगढ़, पेंड्रारोड, बास्तानगर, मरवाही और खडगवा में 4 सेंटीमीटर, कुसमी, मुंगेली, भैरमगढ़, मकड़ी, खैरागढ़, चारामा, राजिम, सुकमा, कोरबा, कटघोरा, कोटा, डोंगरगढ़, छुरा, कवर्धा, पखांजूर और रामानुजगंज में 3 सेंटीमीटर, बैकुंठपुर, बड़े राजपुर, लोरामी, बलरामपुर, पथरिया, बोडला, मोहल्ला, केशकाल, कांकेर, पत्थलगांव, गंडई, रायगढ़, देवभोग, कटेकल्याण, धमधा, बागबाहरा और अंबिकापुर में 2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जबकि कई जिलों में कुछ स्थानों पर इससे कम बारिश हुई है. शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।