रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला नक्सल प्रभावित होने के साथ-साथ जंगली जानवरों से भी भरा हुआ है. जिस कारण स्थानीय लोगों का सामना अक्सर जंगली जानवरों से हो जाता है. इसी बीच शुक्रवार को एक ग्रामीण पर भालुओं के झुंड ने हमला कर दिया है. हालांकि घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला नक्सल प्रभावित होने के साथ-साथ जंगली जानवरों से भी भरा हुआ है. जिस कारण स्थानीय लोगों का सामना अक्सर जंगली जानवरों से हो जाता है. इसी बीच शुक्रवार को एक ग्रामीण पर भालुओं के झुंड ने हमला कर दिया है. हालांकि घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक बस्तर संभाग के सुकमा जिला मुख्यालय से लगभग 12 किमी दूर बेलवापाल गांव का रहने वाले मांडवी हूंगा ने शुक्रवार को फसल देखने के लिए खेत में गया था. इसी बीच अचानक भालुओं के झुंड वहां पहुंच गए और हूंगा पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले के दौरान मांडवी जोर-जोर चिल्लाने लगा. उसकी आवाज सुनकर आसपास के पास वहां पहुंचे और हल्लाकर भालुओं को भगाया। इसके बाद लोगों ने घायल ग्रामीण को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज जारी है. अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि ग्रामीण की हालत बेहद नाजुक है।
बताया जा रहा है कि काफी देर बाद भालू तो भाग गए लेकिन तब तक हूंगा गंभीर रूप से घायल हो गया था. भालुओं ने उसके सिर, मुंह और हाथों को नोंच लिया था. इसके बाद आसपास के लोगों ने उसे सुकमा जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायल ग्रामीण का प्राथमिक उपचार के बाद बस्तर जिले के मेडिकल कॉलेज डिमरापाल रेफर कर दिया है, जहां उपचार जारी है.