Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Chhattisgarh: कल रायगढ़ दौरे पर आएंगे PM मोदी, कई विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

Chhattisgarh: कल रायगढ़ दौरे पर आएंगे PM मोदी, कई विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर अभी से ही बड़े पार्टी के दिग्गज नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. बता दें, गुरुवार यानी 14 सितंबर को देश के प्रधानमत्री छत्तीसगढ़ के रायगढ़ दौरे पर रहेंगे। एयरफोर्स के विशेष विमान से जिंदल एयरपोर्ट पर कल दोपहर […]

Advertisement
Chhattisgarh: PM Modi roared at Congress in Raigarh, said- Government is moving ahead in corruption.
  • September 13, 2023 3:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर अभी से ही बड़े पार्टी के दिग्गज नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. बता दें, गुरुवार यानी 14 सितंबर को देश के प्रधानमत्री छत्तीसगढ़ के रायगढ़ दौरे पर रहेंगे। एयरफोर्स के विशेष विमान से जिंदल एयरपोर्ट पर कल दोपहर करीब सवा दो बजे उतरेंगे। इसके बाद पीएम मोदी कोड़ातराई के लिए रवाना होंगे।

15 विधानसभा के लोग होंगे शामिल

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ के कोड़ातराई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम सभा को संबोधित करने के दौरान विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कोड़ातराई आमसभा में छत्तीसगढ़ के 15 विधानसभा के लोग शामिल होंगे। इसके लिए 6 डोम और 3 ग्रीन रूम भी बनाए जाएंगे।

आमसभा को संबोधित करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री मोदी कल छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान कोयला, रेल, ऊर्जा और स्वास्थ्य विभाग के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। कोड़ातराई में आयोजित कार्यक्रम में संबंधित विभागों के मंत्री व कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद होंगे। इसके बाद पीएम मोदी एक घंटे तक यानी दोपहर दो बजे से तीन बजे तक आमसभा को संबोधित करेंगे। पीएम कार्यक्रम को लेकर करीब दो घंटे के लिए रायगढ़-सारंगझड एनएच (NH) पर भारी वाहन का परिचालन प्रतिबंध रहेगा। पीएम मोदी नरेंद्र मोदी 14 सितंबर के दौरे के बाद फिर 28 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं।


Advertisement