Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Chhattisgarh: रायगढ़ में कांग्रेस पर गरजे PM मोदी, कहा- भ्रष्टाचार में आगे बढ़ रही है सरकार

Chhattisgarh: रायगढ़ में कांग्रेस पर गरजे PM मोदी, कहा- भ्रष्टाचार में आगे बढ़ रही है सरकार

रायपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था जब छत्तीसगढ़ केवल नक्सली हमलों और हिंसा के लिए जाना जाता था. लेकिन बीजेपी सरकार के काफी प्रयासों के बाद आज छत्तीसगढ़ की पहचान यहां किए गए विकास कार्यों से […]

Advertisement
Chhattisgarh: PM Modi roared at Congress in Raigarh, said- Government is moving ahead in corruption.
  • September 14, 2023 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था जब छत्तीसगढ़ केवल नक्सली हमलों और हिंसा के लिए जाना जाता था. लेकिन बीजेपी सरकार के काफी प्रयासों के बाद आज छत्तीसगढ़ की पहचान यहां किए गए विकास कार्यों से हो रही है.

भ्रष्टाचार में आगे बढ़ रही है कांग्रेस- पीएम

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस तरह घोटालों की राजनीति करती है उसमें सिर्फ उसके नेताओं की तिजोरी भरती है. गरीब कल्याण में भले पीछे हों लेकिन भ्रष्टाचार में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार लगातार दुगुनी रफ्तार से आगे बढ़ रही है. साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि आप कल्पना करिए कि अगर कोई गाय के गोबर में भी भ्रष्टाचार करे तो उसकी मानसिकता क्या होगा।

एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्ड वितरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रायगढ़ के आमसभा में शामिल हुए. पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में लगभग 6350 करोड़ रुपये की कई महत्वपूर्ण रेल क्षेत्र परियोजनाएं देश को समर्पित की. बता दें, पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ की आधारशिला रखने और कार्यक्रम के दौरान एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्डों का वितरण करने के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसी क्रम उन्होंने एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्ड वितरण किया।


Advertisement