रायपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरूवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में लगभग 6350 करोड़ रुपये की कई महत्वपूर्ण रेल क्षेत्र परियोजनाएं देश को समर्पित की. बता दें, पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ की आधारशिला रखने और कार्यक्रम के दौरान […]
रायपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरूवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में लगभग 6350 करोड़ रुपये की कई महत्वपूर्ण रेल क्षेत्र परियोजनाएं देश को समर्पित की. बता दें, पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ की आधारशिला रखने और कार्यक्रम के दौरान एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्डों का वितरण करने के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
प्रधानमंत्री मोदी कल छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान कोयला, रेल, ऊर्जा और स्वास्थ्य विभाग के विकास कार्यों का लोकार्पण किए. कोड़ातराई में आयोजित कार्यक्रम में संबंधित विभागों के मंत्री व कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं. इसके बाद पीएम मोदी एक घंटे तक आमसभा को संबोधित करेंगे। पीएम कार्यक्रम को लेकर करीब दो घंटे के लिए रायगढ़-सारंगझड एनएच (NH) पर भारी वाहन का परिचालन प्रतिबंध रहेगा। पीएम मोदी नरेंद्र मोदी 14 सितंबर के दौरे के बाद फिर 28 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं।