रायपुर। बिलासपुर से हत्या करने का वारदात सामने आई है. जहां एक युवक ने 20 वर्ष के नर्सिंग छात्र का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि युवक अपने पांच वर्ष के पुत्र की मौत का बदला निकालने के उद्देश्य इस घटना को अंजाम दिया है. इतना ही नहीं हत्या करने के […]
रायपुर। बिलासपुर से हत्या करने का वारदात सामने आई है. जहां एक युवक ने 20 वर्ष के नर्सिंग छात्र का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि युवक अपने पांच वर्ष के पुत्र की मौत का बदला निकालने के उद्देश्य इस घटना को अंजाम दिया है. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद शव को 8 किलोमीटर दूर ले जाकर झाड़ियों में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि युवक एक नाबालिग के साथ स्कूटी से लाश लेकर गया था. पुलिस ने नाबालिग लड़के और हत्यारोपी युवक को धर दबोचा है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि अमित अपने मामा के गांव गतौरी में रहता था. वह सोमवार रात लगभग 9 बजे तक गांव में ही था. इसी दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि अमित अपने एक नाबालिग मित्र के साथ गांव में घूम रहा था. ग्रामीणों के कहने के आधार पर पुलिस ने नाबालिग को पकड़ लिया है. इसके बाद उससे पूछताछ की गई. वहीं पूछताछ के दौरान लड़के ने पुलिस को गुमराह करने की काफी कोशिश की. लेकिन कुछ देर बाद पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त अमित के साथ तालाब के किनारे बैठा था।
मिली जानकारी के मुताबिक अमित और उसके मित्र दोनों तालाब किनारे बैठे थे। इसी दौरान रात में ही पिंटू आया. जिसे लोग राजकुमार सूर्यवंशी के नाम से जानते है. इसके बाद पिंटू ने दोनों को शराब पिलाने के लिए सेमरताल ले गया. वहीं शराब पीने के दौरान पिंटू ने अपने पुत्र की मृत्यु को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। झगड़े के दौरान गुस्से में पिंटू ने अमित के गले में गमछा लपेट कर जान से मार डाला।
पुलिस के हिरासत में होने के बाद पिंटू ने बताया कि अमित को उसके पुत्र की मौत के बारे में सबकुछ पता था. अगर उसने मेरे बेटे की हत्या नहीं की है, तो उसे आत्महत्या करने से बचा सकता था. अमित ने बताया था कि मासूम को फंदे से लटकते देखा था. इसके बावजूद भी बचाने की कोशिश नहीं किया और घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। मासूम पुत्र की मौत के बाद से ही पिंटू के मन में अमित के प्रति मनमुटाव थी।