रायपुर। देश में सबसे अधिक बिजली उत्पादन करने वाली कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने बुधवार को एक बड़ा निर्णय लिया है. बोर्ड ने लारा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (NTPC) के दूसरे चरण (Second Step) के लिए निवेश प्रस्ताव को स्वीकृति दी है. जिसे 15 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत से बनाया जाना है. यहां […]
रायपुर। देश में सबसे अधिक बिजली उत्पादन करने वाली कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने बुधवार को एक बड़ा निर्णय लिया है. बोर्ड ने लारा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (NTPC) के दूसरे चरण (Second Step) के लिए निवेश प्रस्ताव को स्वीकृति दी है. जिसे 15 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत से बनाया जाना है. यहां 2×800 मेगावाट की परियोजना छत्तीसगढ़ में लगने जा रही है।
आपकों बता दें कि एनटीपीसी (NTPC) ने 30 अगस्त यानी बुधवार को एक नियामक फाइलिंग में कहा कि निदेशक मंडल ने लारा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के दूसरे चरण के लिए 15,529.99 करोड़ रुपये के निवेश की स्वीकृति दी है।