Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Chhattisgarh News: राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद, ऑटो चालक पर जानलेवा हमला

Chhattisgarh News: राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद, ऑटो चालक पर जानलेवा हमला

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बता दें कि भारी पुलिसिंग और अलर्ट के बाद भी गुंडे बेखौफ सड़क पर दिनदहाड़े घूम रहे हैं. जिससे शहर के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि बदमाश का खौफ शहर में इतनी बढ़ […]

Advertisement
  • June 18, 2023 10:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बता दें कि भारी पुलिसिंग और अलर्ट के बाद भी गुंडे बेखौफ सड़क पर दिनदहाड़े घूम रहे हैं. जिससे शहर के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि बदमाश का खौफ शहर में इतनी बढ़ गई है कि जिसे चाहते है उसे ही जान से मार देते है।

लहूलुहान होकर गिरा ऑटो चालक

जानकारी के मुताबिक कबीर नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक ऑटो चालक पर बीच सड़क रोका, इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों में बहसबाजी शुरु हो गई. बहसबाजी के दौरान बदमाशों ने ऑटो ड्राइवर पर चाकू से ताबड़कर वार कर दिया। जिस वजह से चालक लहूलुहान होकर ऑटो में ही गिर गया. बदमाश उसे गिरते देख वहां से भाग निकले।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बता दें, ऑटो चालक अपने वाहन से रविवार को अपने घर की ओर जा रहा था. इसी बीच कुछ अज्ञात लोगों ने बीच सड़क पर ऑटो को रोका। इसके बाद बदमाशों ने ऑटो चालक से गांजा लेने जाने के लिए बोला, चालक ने ऐसा करने से मना कर दिया। उसके मना करने पर गुस्साएं गुंडे ने उसे चाकूू से हमला कर घायल कर दिया। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती में कराया है. फिलहाल पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।


Advertisement