रायपुर। छत्तीसगढ़ में पूर्व विधायकों की सुरक्षा में कटौती को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में सियासत जारी है. कांग्रेस के नेता इसे वीवीआईपी कल्चर से जोड़कर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रहे हैं. इस पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है। सीएम होंगे जिम्मेदार – अजय चंद्राकर जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री और बीजेपी […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पूर्व विधायकों की सुरक्षा में कटौती को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में सियासत जारी है. कांग्रेस के नेता इसे वीवीआईपी कल्चर से जोड़कर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रहे हैं. इस पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है।
जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता अजय चंद्राकर ने कांग्रेस के तंज पर पलटवार करते हुए कहा कि उन पर भी खतरा बना हुआ है, उन्हें कई बार अज्ञात लोगों से जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है. अगर बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर किसी तरह का कोई जानलेवा होता है तो इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की होगी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर ने एक वीडियो जारी कर कहा कि बीजेपी के पूर्व विधायकों की सुरक्षा पहले के अपेक्षा बहुत कम कर दी गई है. इतना ही नहीं कहीं-कहीं तो हटा दी गई है. इस निर्णय से बीजेपी के कार्यकर्ताओं के लिए हर एक कदम पर खतरा मंंडराता रहेगा। उन्होंने कहा कि इस खतरे से मैं भी अछूता नहीं हूं. मुझे भी बहुत बार जानलेवा धमकी मिल चुकी है।