रायपुर। सूरजपुर जिले से हत्या से जुड़ा मामला सामने आया है. बता दें, एक विधवा महिला के चरित्र को लेकर रोज की तरह टिप्पणी करना एक युवक काफी मंहगा पड़ गया. महिला के बेटा और बेटी अपने पड़ोसी की हरकतों से बहुत ही ज्यादा परेशान हो गए थे. बुधवार देर शाम महिला के बेटे और […]
रायपुर। सूरजपुर जिले से हत्या से जुड़ा मामला सामने आया है. बता दें, एक विधवा महिला के चरित्र को लेकर रोज की तरह टिप्पणी करना एक युवक काफी मंहगा पड़ गया. महिला के बेटा और बेटी अपने पड़ोसी की हरकतों से बहुत ही ज्यादा परेशान हो गए थे. बुधवार देर शाम महिला के बेटे और दो बेटियों ने गुस्से में आकर पड़ोसी की जमकर पिटाई की. इसके बाद लोहे की रॉड उसके गले डालकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को अंजाम देेने के बाद बेटा फरार हो गया है. जबकि दोनों बेटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सूरजपुर एसपी आई कल्याण एसिसेला ने इस मामले में कहा कि नरेशपुर गांव का रहने वाले सुखलाल हरिजन ने अपने पड़ोस में रहने वाली विधवा महिला रनिया के चरित्र के बारे में गलत आरोप लगाया करता था. इससे परेशान होकर महिला थाने में कई बार शिकायत दर्ज करा चुकी थी. लेकिन सुखलाल को दर्ज शिकायत से कोई फर्क नहीं पड़ता था और वह अपने आदत से लाचार था. बुधवार देर शाम दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद के दौरान महिला और उसके तीनों बेटा- बेटी ने मिलकर सुखलाल की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद गले में रॉड घुसाकर मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और दो बेटियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बेटे की तलाश में जुटी है.