रायपुर। छत्तीसगढ़ में हत्या से जुड़ा मामला सामने आया है. जहां नक्सलियों ने हैरान कर देने वाली घटना को अंजाम दिया है. बता दें, नक्सलियों ने भाजपा के नेता और पूर्व सरपंच काका अर्जुन को अगवा कर ले गए और धारादार हथियार से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ में हत्या से जुड़ा मामला सामने आया है. जहां नक्सलियों ने हैरान कर देने वाली घटना को अंजाम दिया है. बता दें, नक्सलियों ने भाजपा के नेता और पूर्व सरपंच काका अर्जुन को अगवा कर ले गए और धारादार हथियार से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने उनके शव को बीच रास्ते पर छोड़ दिया। इतना ही नहीं चेतावनी भरा पत्र लिखकर उनके शव पर रख दिया है।
नक्सलियों ने भाजपा के नेता और पूर्व सरपंच काका अर्जुन के सिर व पेट पर धारादार हथियार से वार कर हत्या कर दी. नक्सलियों द्वारा छोड़े गए पत्र में लिखा कि उन्होंने काका अर्जुन को इसलिए जान से मार डाला, क्योंकि उन्होंने नक्सिलियों द्वारा दी गई चेतावनी को नजर अंदाज किया और राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल हो रहे थे. प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के महासचिव ओपी चौधरी ने हत्या की निंदा करते हुए कहा कि काका अर्जुन को कांग्रेस के बिना सपोर्ट के नेता को नहीं मारा जा सकता है. उन्होंने नेता की हत्या को पॉलिटिकल मर्डर बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सपोर्ट के बिना इस घटना को अंजाम देना संभव नहीं है।
दरअसल इलमिडी गांव का रहने वाले अर्जुन पूर्व सरपंच और बीजेपी एसटी मोर्चा के जिला मंत्री थे. बताया जा रहा है कि सादे कपड़े में नक्सली उनके गांव में पहुंचे थे. इसके बाद नक्सली अर्जुन को अगवा कर अपने साथ लेकर गए थे. इसी बीच बुधवार को लकांपारा में दोपहर लगभग 3 बजे धारादार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी।