Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Chhattisgarh News: मल्टीप्लेक्स के बाहर हिंदू संगठनों ने की नारेबाजी

Chhattisgarh News: मल्टीप्लेक्स के बाहर हिंदू संगठनों ने की नारेबाजी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का विरोध तेज हो गया है. बता दें कि रामायण की तर्ज पर बनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर जिले के साथ पूरे प्रदेश में जगह -जगह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है, सक्षम के द्वारा शहर के झंकार टॉकीज में लगे फिल्म के पोस्टर को […]

Advertisement
  • June 18, 2023 9:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का विरोध तेज हो गया है. बता दें कि रामायण की तर्ज पर बनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर जिले के साथ पूरे प्रदेश में जगह -जगह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है, सक्षम के द्वारा शहर के झंकार टॉकीज में लगे फिल्म के पोस्टर को हटाने को लेकर प्रदेश के लोगों ने जमकर विरोध किया है. इसके साथ ही आक्रोशित लोगों ने फिल्म निर्माता के खिलाफ हिंदू देवी देवताओं के अपमान को लेकर एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग की है।

कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी

जानकारी के मुताबिक आदिपुरुष फिल्म को लेकर दिन- प्रतिदिन हंगामा व विरोध बढ़ता जा रहा है. रविवार को बिलासपुर में भी हिंदू संगठनों ने सिविल लाइन के पास मल्टीप्लेक्स के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. बताया जा रहा है कि संगठन के लोगों को प्रदर्शन करते देख अन्य लोग भी शामिल होने लगे. जिस कारण मल्टीप्लक्स के बाहर लोगों की भारी संख्या में भीड़ जुट गई. वहीं कुछ कार्यकर्ताओं ने मल्टीप्लेक्टस के अंदर जाने की कोशिश करने लगे. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की हुई है. फिलहाल कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है. इसके साथ ही कुछ लोग हनुमान चालीसा का पाठ भी कर रहे है।


Advertisement