Advertisement

Chhattisgarh News: सड़क हादसे में चार की मौत, दो की हालत गंभीर

रायपुर। राजनांदगांव के छुरिया थाना क्षेत्र में सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें चार युवकों की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो लोगों को गंभीर चोटे लगी हैं. घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। एक की हालत नाजुक जानकारी के मुताबिक जिले के बोईरडीह गांव में आज सुबह […]

Advertisement
  • July 17, 2023 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। राजनांदगांव के छुरिया थाना क्षेत्र में सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें चार युवकों की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो लोगों को गंभीर चोटे लगी हैं. घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

एक की हालत नाजुक

जानकारी के मुताबिक जिले के बोईरडीह गांव में आज सुबह सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. इनमें से एक की हालत बेहद नाजुक बताया जा रहा है. फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है।

तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा

इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि घायल लोगों और मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आज सुबह बोईरडीह गांव के पास पुल पर दो मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत हो गई. यह हादस तेज रफ्तार के कारण हुआ है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मृतकों के बारे में जानने की कोशिश कर रही है।


Advertisement