Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Chhattisgarh News: रायगढ़ मे रेलवे पुल की रेलिंग से टकराई बस, 24 यात्री घायल

Chhattisgarh News: रायगढ़ मे रेलवे पुल की रेलिंग से टकराई बस, 24 यात्री घायल

रायपुर। रायगढ़ जिले में सोमवार सुबह यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस रेलवे पुल से टकरा गई. बता दें कि आज सुबह रायगढ़ से लैलूंगा की ओर बस जा रही थी. इसी बीच घरघोड़ा दर्री डिपो के रेलवे पुल से टकरा गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस में सवार दो यात्री निकलकर बाहर रेलवे […]

Advertisement
  • June 19, 2023 5:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। रायगढ़ जिले में सोमवार सुबह यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस रेलवे पुल से टकरा गई. बता दें कि आज सुबह रायगढ़ से लैलूंगा की ओर बस जा रही थी. इसी बीच घरघोड़ा दर्री डिपो के रेलवे पुल से टकरा गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस में सवार दो यात्री निकलकर बाहर रेलवे पटरी पर जा गिरे।

रेलवे पुल की रेलिंग से टकराई बस

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह एक प्राइवेट बस यात्रियों को लेकर लैलूंगा जा रही थी. इसी दौरान बस का सतुंलन अचानक बिगड़ गया और घरघोड़ा दर्री डिपो के रेलवे पुल की रेलिंग से जा टकराई। टक्कर के दौरान जोरदार झटके की वजह से बस में से निकलकर दो यात्री रेलवे ट्रैक पर गिर गए. जबकि कई यात्री घायल होकर बस में ही गिर गए. इस हादसे की खबर से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और घटनास्थल की ओर दौड़े। सूचना मिलते ही मौके पर पहंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से बस में घायल यात्रियों को बाहर निकाला। सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

चार गंभीर घायलों को रायगढ़ रेफर

बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. वहीं कुछ यात्रियों का कहना है कि बस ड्राइवर वाहन चलाते समय मोबाइल से बात कर रहा था. पुल में टकराने से बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. जबकि 24 यात्री घायल हुए है. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल है. इनमें नरेश राठिया राधा भाई, राधिका, सुनीता राठिया, हिरमंति को बेहतर इलाज के लिए केजीएच रायगढ़ भेजा गया है।


Advertisement