Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Chhattisgarh: विवाद सुलझाने पहुंचा पड़ोसी, युवक ने उतारा मौत के घाट

Chhattisgarh: विवाद सुलझाने पहुंचा पड़ोसी, युवक ने उतारा मौत के घाट

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गौरेला इलाके में एक युवक अपनी बहन और मां से विवाद कर रहा था. इसी दौरान घर के बगल में रहने वाले युवक ने उनका झगड़ा सुलझाने पहुंच गया. लेकिन आरोपी युवक अपने पड़ोसी को विवाद में बोलता देख आगबबूला हो गया और अपने घर में से धारादार हथियार लेकर आया। इसके […]

Advertisement
Chhattisgarh: Neighbor came to resolve the dispute, youth killed him
  • August 31, 2023 5:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गौरेला इलाके में एक युवक अपनी बहन और मां से विवाद कर रहा था. इसी दौरान घर के बगल में रहने वाले युवक ने उनका झगड़ा सुलझाने पहुंच गया. लेकिन आरोपी युवक अपने पड़ोसी को विवाद में बोलता देख आगबबूला हो गया और अपने घर में से धारादार हथियार लेकर आया। इसके बाद उसने अपने पड़ोसी पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

पड़ोसी पर किया चाकू से हमला

जानकारी के मुताबिक जिले के गौरेला थाना क्षेत्र के सिंगलटोला सामतापुर इलाके में एक युवक किसी बात को लेकर अपनी बहन और मां से झगड़ा कर रहा था. तभी बगल का रहने वाला विजय बैग युवक को शांत कराने पहुंच गया. बताया जा रहा है कि पहले से ही गणेश बैगा का विवाद विजय बैग से चल रहा था. विजय ने आरोपी गणेश को मां-बहन से छुड़ाकर अलग किया। वहीं कुछ देर बाद आरोपी गणेश अपने घर के अंदर गया और चाकू लेकर आया. फिर उसने गाली-गलौज करते हुए विजय बैगा पर चाकू से वार कर घायल कर दिया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इसकी सूचना मिलते ही मौके पर विजय का भाई अजय और सोनू पहुंचे। जिस पर आरोपी गणेश ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने चिल्लाते हुए वहां से किसी तरह जान बचाकर कर भाग निकले। इसके बाद आसपास के लोगों ने विजय बैगा को गंभीर हालात में हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही गौरेला पुलिस मौके पर पहुुंची और आरोपी गणेल बैग को हिरासत में ले लिया है. इस मामले में पुलिस हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।


Advertisement