Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, DRG के 10 जवान शहीद

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, DRG के 10 जवान शहीद

रायपुर। दंतेवाड़ा जिले में आज यानी बुधवार को नक्सली हमले में 10 डीआरजी के जवान शहीद हो गए. इसी हमले में पुलिस वैन चालक की भी मौत हुई है. बता दें कि DRG की टीम बारिश में फंसे जवानो को रेस्क्यू करने जा रही थी. इसी दौरान अरनपुर-समेली के बीच सुरक्षा बल की वाहन पहुंची […]

Advertisement
  • April 26, 2023 8:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। दंतेवाड़ा जिले में आज यानी बुधवार को नक्सली हमले में 10 डीआरजी के जवान शहीद हो गए. इसी हमले में पुलिस वैन चालक की भी मौत हुई है. बता दें कि DRG की टीम बारिश में फंसे जवानो को रेस्क्यू करने जा रही थी. इसी दौरान अरनपुर-समेली के बीच सुरक्षा बल की वाहन पहुंची थी. जहां पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों के वाहन पर IED फेंक दिया. जिसमें ड्राइवर समेत 11 सुरक्षाकर्मी की मौके पर मौत हो गई।

50 किलो विस्फोटक

जानकारी के अनुसार यह नक्सली हमला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अरनपुर-समेली के बीच हुआ. नक्सलियों ने करीब 50 किलो विस्फोटक (IED) पुलिस वाहन पर फेंककर इस घटना को अंजाम दिया है।

सर्च अभियान जारी

मिली जानकारी के मुताबिक आईजी (IG) सुंदरराज पी ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को भेजा गया है. फिलहाल आसपास के इलाकों में सर्च अभियान जारी है।


Advertisement