रायपुर। बिलासपुर जिले में बकरे के मर्डर से जुड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में दो लोगों पर एफआईआर दर्ज हुआ है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। धारा 429 के तहत मामला दर्ज जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में दो लोगों […]
रायपुर। बिलासपुर जिले में बकरे के मर्डर से जुड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में दो लोगों पर एफआईआर दर्ज हुआ है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में दो लोगों ने एक बकरे की गला घोंटकर हत्या की. इसके बाद उसे घर के पटाव में छिपा दिया। जब इसकी जानकारी बकरे के मालिक को मिली तो उसने रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 429 के तहत मामला दर्ज किया। आपको बता दें कि इससे पहले भी एक महिला ने रतनपुर थाने में अपने मुर्गे पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
इस मामले में बछाली खुर्द के रहने वाले बकरे के मालिक परदेशी राम ने जब रतनपुर पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगाई तो पुलिस भी एक बार संशय में पड़ गई. लेकिन जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जब यह मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने आरोपी से पूछा कि आखिरकार उसने एक बेजुबान जानवर की हत्या क्यों की. आरोपी ने बताया कि वह बकरा कुछ दिनों से उनकी बाडी में घुस आया करता था. इसके बाद बकरे ने पौधों को नुकसान पहुंचाते हुए उन्हें चट जाता था. आरोपी ने काफी परेशान होकर पुलिस से शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद उसने बकरे से निजात पाने के लिए उसकी हत्या करने का प्लान बनाया और एक दिन मौका मिलते ही बकरे के गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।