रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सुबह पंजाब नेशनल बैंक में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से पीएनबी बैंक में रखे आवश्यक दस्तावेज जलकर राख हो गए. यह बैंक शहर के मोतीबाग क्षेत्र के एक कॉप्लेक्स में है. आग इतनी भीषण थी कि आसपास के 6-7 दुकान के साथ बैंक के एटीएम […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सुबह पंजाब नेशनल बैंक में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से पीएनबी बैंक में रखे आवश्यक दस्तावेज जलकर राख हो गए. यह बैंक शहर के मोतीबाग क्षेत्र के एक कॉप्लेक्स में है. आग इतनी भीषण थी कि आसपास के 6-7 दुकान के साथ बैंक के एटीएम को भी अपने चपेट में ले लिया। इसके साथ बैंक के बाहर खड़ी गाडियां भी आग की लपेटे में आ गई और जलकर राख हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. सूचना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम और आग बुझाने में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे पीएनबी बैंक में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि शहर के मोतीबाग इलाके के एक कॉप्लेक्स में स्थित पीएनबी बैंक में किसी कारणवश आग लगी है. फिलहाल आग लगने की वजह अभी पता नहीं चला है. बैंक कर्मचारी ने बताया कि आग लगने से बैंक में रखे जरुरी कागजात जलकर राख हो गए. बैंक में कितने का नुकसान हुआ है इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. आग की लपेटे में आने से एटीएम समेत आसपास के 6-7 दुकानों और पास खड़ी गाड़ियां भी जलकर राख हो गई।