रायपुर। धमतरी से युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. एक मां ने ही अपने चालीस साल के बेटे की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि सोते समय महिला ने बेटे के पेट में धारादार हथियार से हमला कर दिया। युवक के पेट में गंंभीर चोट लगने के कारण मौके पर […]
रायपुर। धमतरी से युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. एक मां ने ही अपने चालीस साल के बेटे की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि सोते समय महिला ने बेटे के पेट में धारादार हथियार से हमला कर दिया। युवक के पेट में गंंभीर चोट लगने के कारण मौके पर उसकी मौत हो गई. पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक गंगरेल के बाजार पारा गांव का रहने वाला गणेश पटेल का शव बिस्तर पर खून से लथपथ मिला था. जहां आसपास के लोगों ने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस गणेश की मां फुलेश्वरी पटेल से घटना के बारे में पूछताछ करने लगी. जहां फुलेश्वरी ने पुलिस को बताया कि किसी ने बेटे की धारादार हथियार से वार कर हत्या कर दी है. घटना के समय दूसरे रूम में सो रही थी, उसकी बहू कुछ दिन पहले मायके गई है, इसके आगे उसने बताया कि जब वह सुबह सोकर उठी तो देखा कि खून से लथपथ बेटे का शव पड़ा है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि गणेश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी. जिसकी वजह से उसे हमेशा हास्पिटल ले जाना पड़ता था. उसके उपचार का खर्च भी उसकी मां फुलेश्वरी देवी उठाती थी. वहीं महिला का कहना है कि वह अपने बेटे का उपचार कराकर परेशान हो चुकी थी. इसी कारण घर में प्रतिदिन विवाद होता रहता था और वह झगड़े से तंग आ चुकी थी, इसलिए उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।