Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • छत्तीसगढ़ः पिता ने कराई जबरदस्ती शादी तो लड़की ने पति को बांधी राखी, जानिए क्या है मामला

छत्तीसगढ़ः पिता ने कराई जबरदस्ती शादी तो लड़की ने पति को बांधी राखी, जानिए क्या है मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर और राजस्थान के जोधपुर जिले से जुड़ा मामला सामने आया है. बता दें कि जोधपुर के बालेसर की रहने वाली विवाहिता तरूणा शर्मा है. उसने अपने ही मित्र सुरेंद्र सांखला के साथ 13 जनवरी 2023 को कोर्ट मैरिज कर ली थी. इसके बाद उसके घरवालों ने दबाव बनाकर अपनी पुत्री को […]

Advertisement
  • June 12, 2023 6:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर और राजस्थान के जोधपुर जिले से जुड़ा मामला सामने आया है. बता दें कि जोधपुर के बालेसर की रहने वाली विवाहिता तरूणा शर्मा है. उसने अपने ही मित्र सुरेंद्र सांखला के साथ 13 जनवरी 2023 को कोर्ट मैरिज कर ली थी. इसके बाद उसके घरवालों ने दबाव बनाकर अपनी पुत्री को अपने घर वापस बुला लिया। वहीं परिजनों ने जल्दबाजी में रिश्तेदारों की मदद से लड़की की शादी अपने घर से लगभग 1500 किलोमीटर दूर कांकेर में करा दी।

तरुणा ने की आत्महत्या करने की कोशिश

जानकारी के मुताबिक युवती की पंसद से की गई शादी को उसके परिजन और रिश्तेदारों ने ठुकरा दिया. इसके बाद 01 अप्रैल 2023 को परिजनों ने अंतागढ़ पहुंचकर जितेंद्र जोशी के साथ लड़की की शादी करा दी. अब आरोप है कि मन के विरुद्ध शादी होने की वजह से ससुराल में विवाहिता तरुणा को लोग मानसिक रूप से सताने लगे. युवती रोज-रोज के प्रताड़ित से आत्महत्या करने भी कोशिश की. लेकिन ससुराल वालों ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराकर जान बचा लिया। इसके बाद नवविवाहिता ने अपने दूसरे पति जितेंद्र जोशी को राखी बांधने के बारे में लोगों को बताया है।

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मांगी मदद

बताया जा रहा है कि भर्ती के दौरान विवाहिता किसी अन्य लोगों से मोबइल मांग कर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति के साथ सोनू सूद को मैसेज कर मदद मांगी। युवती ने मैसेज में लिखा कि ‘हैलो सर नमस्ते, मेरा नाम तरुणा शर्मा है. मुझे बचा लीजिए में अभी अपना जीवन जीना चाहती हूं. पढ़-लिख के कुछ हासिल करना चाहती थी. लेकिन परिजनों ने मेरी विवाह एक 40 साल के अनपढ़, पागल लड़के के साथ करा दी गई. जबरदस्ती मेरे साथ यहां मारपीट होती है. मुझे टॉर्चर कर रहे हैं. मुझे जिंदा जलाने की कोशिश भी की गई. सर मुझे जीना है… प्लीज सर, मुझे यहां से निकालो


Advertisement