Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • छत्तीसगढ़ः सहकारी समिति के कर्मचारियों की हड़ताल से किसान परेशान

छत्तीसगढ़ः सहकारी समिति के कर्मचारियों की हड़ताल से किसान परेशान

रायपुर। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी कुछ दिनों से हड़ताल कर रहे हैं. लेकिन यह हड़ताल अब किसानों के लिए मुसीबत बन रही है. बताया जा रहा है कि किसान पिछले कुछ दिनों से खाद बीज के लिए काफी परेशान है. इसके लिए उन्हें सहकारी समितियों के चक्कर भी लगाने पड़ […]

Advertisement
  • June 16, 2023 6:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी कुछ दिनों से हड़ताल कर रहे हैं. लेकिन यह हड़ताल अब किसानों के लिए मुसीबत बन रही है. बताया जा रहा है कि किसान पिछले कुछ दिनों से खाद बीज के लिए काफी परेशान है. इसके लिए उन्हें सहकारी समितियों के चक्कर भी लगाने पड़ रहे हैं जबकि समिति संचालक और कर्मचारी अपनी मांगों की पूर्ति के लिए अड़े हुए हैं।

खाद-बीज के लिए परेशान है किसान

वहीं, प्रशासन द्वारा अभी तक किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं बनाई है, जिस कारण आसपास क्षेत्र के किसान लगातार मुसीबत झेल रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्रदेश में मानसून कुछ ही दिनों में प्रवेश करने वाली है. मौसम को देखते हुए किसानों ने मानसून के पहले ही खेती किसानी से संबंधित तैयारियां पूरी कर ली है. अब किसानो को उन्नत किस्म के बीजों की खरीदी कर खेतों मे व्यवस्थित करना है। जिसके लिए किसान सेवा सहकारी समिति के चक्कर लगा रहे हैं।

कुछ ही दिन है बाकी. . .

किसानों का कहना है कि कुछ ही दिनों का समय बाकी है तो सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कुछ दिनों से हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके चलते किसानों को खाद-बीज के लिए काफी परेशानी हो रही है।


Advertisement