Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • छत्तीसगढ़: DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़: DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर

रायपुर। सुकमा जिले में डीआरजी के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. बता दें कि भेजा इलाके में DRG (जिला रिजर्व गार्ड) के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षा बलों ने दो नक्सली को मार गिराया है. इसके बाद आसपास के इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है. सोमवार को […]

Advertisement
  • May 8, 2023 11:24 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। सुकमा जिले में डीआरजी के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. बता दें कि भेजा इलाके में DRG (जिला रिजर्व गार्ड) के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षा बलों ने दो नक्सली को मार गिराया है. इसके बाद आसपास के इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है. सोमवार को पुलिस अधिकारियो से इसकी जानकारी मिली है।

एसपी सुनील शर्मा के नेतृत्व में

रिपोर्ट के मुताबिक सुकमा पुलिस ने बताया नक्सली मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए हैं. इस सर्च अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक (SP) सुनील शर्मा कर रहे हैं. फिलहाल सुकमा जिले मे स्थित जंगलों के आसपास के इलाकों में नक्सलियों के विरोध में सुरक्षा बलों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।

सड़क निर्माण का कार्य

सुकमा पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुनील शर्मा ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है. सुकमा जिले के इट्टापारा इलाके में कुछ दिनों से सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. इसी बीच नक्सलियों ने एक मई को निर्माण कार्य में लगे दो ट्रकों में आग लगा दी थी. एसपी सुनील ने बताया कि ट्रक में फंसे तीन मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया. इसके बाद सुरक्षा बलों ने तीनों मजदूरों को फूलबागदी थाने लेकर आए. यह मामला फूलबागदी थाना क्षेत्र का है।


Advertisement