Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Chhattisgarh : कोरबा में हाथियों का आतंक जारी, दो महिलाओं की मौत

Chhattisgarh : कोरबा में हाथियों का आतंक जारी, दो महिलाओं की मौत

रायपुर। कोरबा जिले में हाथियों का आतंक जारी है. बता दें, जिला के कटघोरा वनमण्डल के चोटिया डंप क्षेत्र में शनिवार को हाथियों का कहर देखने को मिला। फसल देखने के लिए खेत में गए चार ग्रामीणों पर दंतैल हांथियों ने हमला कर दिया। इस घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो […]

Advertisement
Chhattisgarh: Elephant terror continues in Korba, two women died
  • September 10, 2023 4:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। कोरबा जिले में हाथियों का आतंक जारी है. बता दें, जिला के कटघोरा वनमण्डल के चोटिया डंप क्षेत्र में शनिवार को हाथियों का कहर देखने को मिला। फसल देखने के लिए खेत में गए चार ग्रामीणों पर दंतैल हांथियों ने हमला कर दिया। इस घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है. फिलहाल दोनों घायलों का उपचार जारी है।

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों से लगातार दंतैल हाथियों का आतंक जारी है. जिस वजह से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. बता दें, केंदई व ऐतमा नगर रेंज में 41 हाथियों का दल लगातार घूम रहा है. जिससे खेत में तैयार फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है. ग्रामीणोंं ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रहे हैं।


Advertisement