रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया। पहले चरण में 20 सीटों पर हुई वोटिंग में मतदान का कुल प्रतिशत 74 फीसदी रहा। वोटिंग के दौरान राज्य में कई जगहों पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच में झड़प देखने को मिली। सुकमा के टोंडामर्का इलाकें में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया। पहले चरण में 20 सीटों पर हुई वोटिंग में मतदान का कुल प्रतिशत 74 फीसदी रहा। वोटिंग के दौरान राज्य में कई जगहों पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच में झड़प देखने को मिली। सुकमा के टोंडामर्का इलाकें में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया, जिसमें एक जवान घायल हो गया। वहीं अब घायल जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के दौरान सुबह के समय हुए आईईडी ब्लास्ट में घायल सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवान की इलाज के दौरान जान चली गई। मृतक जवान की पहचान प्रकाश चंद्र शिओल के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि वे ओडिशा के रहने वाले थे। चुनाव ड्यूटी की वजह से इस इलाकें में सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए यहां पर तैनात थे।
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित 10 सीटों पर 7 बजे से 3 बजे तक मतदान हुआ जबकि बाकी 10 सीटों पर 8 बजे से शुरू होकर 5 बजे तक वोट डाले गए। राज्य के 20 सीटों पर आज वोट डाले गए हैं तो बाकी बचे 70 सीटों पर 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित किया जायेगा।