Advertisement

Chhattisgarh Election Results Live: छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर मतगणना शुरू

रायपुर : छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर काउंटिंग शुरू हो गई है। वहीं मतगणना केंद्रों के बाहर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है। बीजेपी नेताओं से लेकर पार्टी कार्यकर्ता में 400 पार को लेकर भारी उत्साहित हैं। वहीं मतगणना केंद्रों के बाहर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। भाजपा नेताओं से […]

Advertisement
Chhattisgarh Election Results Live
  • June 4, 2024 8:13 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

रायपुर : छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर काउंटिंग शुरू हो गई है। वहीं मतगणना केंद्रों के बाहर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है। बीजेपी नेताओं से लेकर पार्टी कार्यकर्ता में 400 पार को लेकर भारी उत्साहित हैं। वहीं मतगणना केंद्रों के बाहर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। भाजपा नेताओं से लेकर कार्यकर्ता 400 पार को लेकर भारी उत्साहित हैं।

2019 के चुनाव में भाजपा को मिली 303 सीटें

लोकसभा चुनाव के परिणाम आज सुबह 8 बजे से आने शुरू होंगे। अब देखना है कि चार जून को देश की सत्ता पर किसका कब्जा होने जा रहा है? पिछले चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने 303 सीट जीती थी, जबकि राजग की संख्या 353 थी। कांग्रेस को 53 लोकसभा सीट और उसके सहयोगियों को 38 सीट मिलें।

2019 के मुकाबले 2024 में कैसा रहा वोटिंग प्रतिशत ?

2019 के लोकसभा चुनाव में करीब 91 करोड़ वोटर्स ने अपने मतों का इस्तेमाल किया। इनमें से 61.46 करोड़ वोटर्स ने वोट डाला था। इस तरह से 2019 के लोकसभा चुनावों में 67.01% वोटिंग हुई। जिसमें से पुरुषों ने 67.02%, महिलाओं ने 67.18% और अन्य ने 14.64% वोटिंग की थी।

2024 में कम हुई वोटिंग

2024 में मतदाताओं का यह आंकड़ा बढ़कर 96.88 करोड़ हो चुका है। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज में 66.14%, दूसरे फेज में 66.71% और तीसरे फेज में 65.68% वोटिंग हुई। 2019 के मुकाबले तीन फेजों में इस बार कम मतदान हुआ। हालांकि, चौथे दौर में 96 सीटों पर 69.16% वोटिंग हुई जबकि 2019 में इन सीटों पर 69.12% मतदान हुआ । पांचवें दौर में 62.20%, छठे चरण में 63.37% और सातवें चरण में 62.36% वोटिंग हुई है।


Advertisement