Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग शुरु, जानिए पूरी डिटेल

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग शुरु, जानिए पूरी डिटेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज( 7 नवंबर) से विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरु है। आज प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों में से 20 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जिसमें 12 सीटे बस्तर संभाग की हैंं। वहीं यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र है जिसके कारण यहां शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराना चुनाव आयोग […]

Advertisement
Chhattisgarh Election 2023
  • November 7, 2023 7:11 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज( 7 नवंबर) से विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरु है। आज प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों में से 20 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जिसमें 12 सीटे बस्तर संभाग की हैंं। वहीं यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र है जिसके कारण यहां शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराना चुनाव आयोग के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है। बता दें कि आज बस्तर के 12 विधानसभा सीटों पर दो स्लॉट में वोट डाले पड़ेंगे।

कहां, कितने बजे होगा मतदान?

दरअसल, बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में से 9 विधानसभा सीटों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 तक मतदान होना है। वहीं इन 9 विधानसभा सीटों में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव शामिल हैं। इसके अलावा बस्तर जिले के 3 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 तक मतदान होना है। बता दें कि इन तीन सीटों में जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा शामिल हैं।

नक्सलियों का उत्पात

गौरतलब है, बस्तर संभाग कि सभी 12 विधानसभा सीटें नक्सल प्रभावित हैं। हमेशा से ही नक्सली अंदरूनी इलाक़ो में चुनाव को लेकर विरोध करते आ रहे हैं। यही नहीं इस बार भी नक्सलियों ने मतदान से पहले अपनी सक्रियता दिखाते हुए लगातार एक के बाद एक वारदातों का अंजाम दिया है। वहीं, इस बार बस्तर आईजी ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि चुनाव आयोग ने बस्तर में पर्याप्त सुरक्षा बल भेजी गई है। इसके अलावा पड़ोसी राज्य तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और उड़ीसा की स्पेशल फोर्स ने भी सीमावर्ती इलाकों में मोर्चा संभाला है।

मतदाताओं से मतदान केंद्र पहुंचने की अपील

इसके अलावा आईजी सुंदरराज पी ने बस्तर की जनता से यह अपील किया है कि बस्तर संभाग के अंदरूनी इलाके में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए सुरक्षा का पूर इंतजाम कर दिया गया है। अब मतदाता बिना किसी डर और भय के अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंच सकते हैं और अपना संवैधानिक कर्तव्य निभाते हुए वोट डाल सकते हैं। वहीं छत्तीसगढ़ मे दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर होगा। इसका परिणाम 3 दिसंबर आएगा।


Advertisement