Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • छत्तीसगढ़ः जगदलपुर में मशाल रैली में झुलसे कांग्रेस के आठ कार्यकर्ता

छत्तीसगढ़ः जगदलपुर में मशाल रैली में झुलसे कांग्रेस के आठ कार्यकर्ता

रायपुर। जगदलपुर जिला में कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा शुक्रवार को मशाल रैली निकाली गई थी. जहां रैली के दौरान कांग्रेस के आठ कार्यकर्ता बुरी तरह से झुलस गए. बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के चेहरे, हाथ-पैर के अलावा शरीर में कई भाग जल गए है. इसके बाद सभी […]

Advertisement
  • March 31, 2023 11:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। जगदलपुर जिला में कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा शुक्रवार को मशाल रैली निकाली गई थी. जहां रैली के दौरान कांग्रेस के आठ कार्यकर्ता बुरी तरह से झुलस गए. बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के चेहरे, हाथ-पैर के अलावा शरीर में कई भाग जल गए है. इसके बाद सभी घायलों को महारानी अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है।

अचानक आग भड़क गई और हादसा हो गया

जानकारी के अनुसार, रैली के दौरान कुछ मशाल बुझने लगीं थी तो कांग्रेस कार्यकर्ता ने उनमें पेट्रोल डालकर उसे जलाने की प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान अचानक आग भड़क गई और हादसा हो गया. इस हादसे के बाद कांग्रेस विधायक रेखचंद जैन, जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा, पूर्व महापौर जतिन जायसवाल के साथ भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकता अस्पताल में मौजूद हो गए।

मशाल रैली निकाली थी

वहीं अस्पताल अधीक्षक के अनुसार सभी की हालत खतरे बाहर बताई जा रही हैं. लेकिन दो गंभीर रूप से झुलसे कार्यकर्ताओं को बेहतर उपचार के लिए शहर के डीकेएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. बता दें कि राहुल गांधी की सांसद की सदस्यता खत्म करने के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मशाल रैली निकाली थी, जिसमें ये हादसा हो गया।


Advertisement