Advertisement

छत्तीसगढ़ः हार्ट अटैक आने से CRPF जवान की मौत

रायपुर। बीजापुर जिले में शनिवार की सुबह सीआरपीएफ का एक जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. जवान नैमेड थाना क्षेत्र के मिंगाचल CRPF कैम्प में तैनात था. बताया जा रहा है कि CRPF 222 बटालियन के जी कंपनी मिंगाचल में तैनात जवान रविन्द्र सिंह सिकरवार कैम्प में बने अपने बैरक में सोए हुए […]

Advertisement
  • April 8, 2023 7:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। बीजापुर जिले में शनिवार की सुबह सीआरपीएफ का एक जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. जवान नैमेड थाना क्षेत्र के मिंगाचल CRPF कैम्प में तैनात था. बताया जा रहा है कि CRPF 222 बटालियन के जी कंपनी मिंगाचल में तैनात जवान रविन्द्र सिंह सिकरवार कैम्प में बने अपने बैरक में सोए हुए थे. वहीं मौजूद जवानों ने बताया कि शनिवार की सुबह नाश्ता करने के बाद लेटे हुए थे. इसी दौरान अचानक हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई. जवान रविन्द्र मध्यप्रदेश (MP) के मुरैना जिले के ग्राम भीमरोली के निवासी थे।


Advertisement