रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 209 नए मरीज मिले हैं. जबकि बलौदाबाजार में एक मरीज की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि दिन-प्रतिदिन कोरोना के केस बढता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लोगों से सावधानी बरतनें की अपील कर रहे […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 209 नए मरीज मिले हैं. जबकि बलौदाबाजार में एक मरीज की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि दिन-प्रतिदिन कोरोना के केस बढता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लोगों से सावधानी बरतनें की अपील कर रहे हैं. जिससे पूरे प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 1395 पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि राजधानी रायपुर 11 एक्टिव केस मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग जिले में 38 नये मरीज मिले है. जबकि बिलासपुर में नये एक्टिव मरीजों की संख्या 19 है।
जानकारी के अनुसार शनिवार प्रदेशभर में 4000 से अधिक सैंपलों की जांच की गई है. जिसमें नए 209 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि बलौदाबाजार में एक मरीज की मौत हुई है. पिछले कई से लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ो ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अप्रैल की शुरूआत से ही कोरोना संक्रमित मामले लगातार बढ़ता जा रहा है।
रायपुर में 11 नए केस मिले है, बिलासपुर में 19, राजनांदगांव में 09, बलरामपुर मे 01, बेमेतरा में 01, रायगढ़ में 12, कोरिया में 07, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 1, सरगुजा में 14, कोंड़ागांव में 11, दुर्ग में 38, धमतरी में 2, कोरबा में 02, महासमुंद में 17, बिलासपुर में 19, बीजापुर में 24, कांकेर में 04, नारायणपुर में 01, सूरजपुर में 19,गारियाबंद में 29, बलौदाबाजार में 02, दंतेवाड़ा में 02 नए केस मिले है।