Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • छत्तीसगढ़: शराब दुकानें बंद करने के सीएम भूपेश बघेल ने दिए आदेश

छत्तीसगढ़: शराब दुकानें बंद करने के सीएम भूपेश बघेल ने दिए आदेश

रायपुर: आज यानी रविवार को सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश की सभी शराब दुकानों को बंद रखे जाने के आदेश दिए हैं। आदेश के मुताबिक न सिर्फ शराब की दुकान, क्लब, होटल, रेस्टोरेंट में भी शराब नहीं परोसी जाएगी। क्यों दिए आदेश संबंधित खबरें Champions Trophy: अफगानिस्तान की पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री, आज […]

Advertisement
  • June 4, 2023 3:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर: आज यानी रविवार को सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश की सभी शराब दुकानों को बंद रखे जाने के आदेश दिए हैं। आदेश के मुताबिक न सिर्फ शराब की दुकान, क्लब, होटल, रेस्टोरेंट में भी शराब नहीं परोसी जाएगी।

क्यों दिए आदेश

राज्य में कबीर पंथ को मानने वाले लाखों अनुयायी रहते हैं। आज यानी 4 जून को प्रदेश में कबीर जयंती मनाई जा रही है। इसलिए सरकार ने शराब दुकानों को बंद रखने करने के आदेश दिए हैं। प्रदेशभर के अधिकारियों को मंत्रालय के वाणिज्य कर आबकारी विभाग की तरफ से प्रदेश में समस्त विदेशी और देशी शराब की फुटकर दुकान, बार, होटल को बंद रखने के आदेश दिए हैं।

कब तक रहेंगे बंद

यह आदेश सिर्फ आज के लिए दिए हैं। क्योंकि आज कबीर जयंती है। आबकारी विभाग के उड़नदस्ता टीमों द्वारा शुष्क दिवस में अवैध रूप से शराब के परिवहन और विक्रय पर कार्रवाई करने को कहा गया है। आपको बता दें कि कल से शराब की दुकाने रोज की तरह खुलने लग जाएंगी।

एक दिन में कितनी शराब बिकती है।

प्रदेश में औसतन 1 दिन में 15 करोड़ से ज्यादा की शराब बिकती है। विधानसभा के बीते सत्र में शासन की ओर से बताया गया कि साल 2022-23 में 5.5 करोड़ की शराब बिकी है। वहीं 2021-22 में 5110 करोड़ की, वहीं उससे पहले साल 2021-22 में 5110 करोड़ की, साल 2020-21 में 4636 करोड़, 2019-20 में 4952 करोड़, बेची जा चुकी है।


Advertisement