Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • छत्तीसगढ़: 515 युवाओं को सीएम भूपेश बघेल ने दिया नियुक्ति पत्र

छत्तीसगढ़: 515 युवाओं को सीएम भूपेश बघेल ने दिया नियुक्ति पत्र

रायपुर: कोंडागांव जिले के ग्राम बेड़मा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 515 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। जिसमें से 40 से ज्यादा युवा वह थे जो बेरोजगारी भत्ते का लाभ ले रहे थे। सीएम ने उन्हें रोजगार लेने के लिए सराहा। इस दौरान युवाओं में उत्साह देखने को मिला। सीएम की बातों पर खरे उतरे […]

Advertisement
  • June 7, 2023 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर: कोंडागांव जिले के ग्राम बेड़मा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 515 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। जिसमें से 40 से ज्यादा युवा वह थे जो बेरोजगारी भत्ते का लाभ ले रहे थे। सीएम ने उन्हें रोजगार लेने के लिए सराहा। इस दौरान युवाओं में उत्साह देखने को मिला।

सीएम की बातों पर खरे उतरे युवा

कुछ दिनों पहले सीएम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा था कि आपको बेरोजगारी भत्ता देने से ज्यादा खुशी तब होगी जब आपके हाथों में रोजगार होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बात युवाओं ने अपनाई और आज सीएम के चेहरे पर इसकी खुशी देखने को मिली।

सीएम ने दी शुभकामनाएं

सीएम ने सभी युवाओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सीएम ने युवाओं से कहा कि यह तो एक पड़ाव है बस आपको अभी पहुत बड़ी मंजिल पर पहुंचना है। मेरी यही कांमना है कि आप सभी खूब तरक्की करो और आगे बढ़ो। आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश की युवाओं के साथ हम छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने का काम कर रहे हैं। सीएम का यह मित्रवत व्यवहार और आत्मीय व्यवहार युवाओं को भा गया। इसके बाद युवाओं ने उन्होंने मुझे मिला रोजगार के नारे लगाए और सीएम का आभार व्यक्त किया।


Advertisement