Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • छत्तीसगढ़ : शादी में डांस करते-करते बीएसपी इंजीनियर की मौत

छत्तीसगढ़ : शादी में डांस करते-करते बीएसपी इंजीनियर की मौत

रायपुर : भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के इंजीनियर दिलीप राउतकर को शादी में नाचते-नाचते हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उनके दोस्त केशव जाम्बुलकर ने बताया कि 4 मई को उनकी भांजी की दल्ली राजहरा में ही […]

Advertisement
  • May 10, 2023 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर : भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के इंजीनियर दिलीप राउतकर को शादी में नाचते-नाचते हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उनके दोस्त केशव जाम्बुलकर ने बताया कि 4 मई को उनकी भांजी की दल्ली राजहरा में ही शादी थी। वे दिल्ली राजहरा में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर थे। रात करीब 12 बजे उनके रिश्तेदारों के साथ दिलीप ने स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के साथ जमकर डांस किया। इस दौरान उनको दिल का दौड़ा पड़ गया, और उनकी मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला

दिलीप ने स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के साथ जमकर डांस किया। नाचने के दौरान 52 वर्षीय दिलीप के अचानक सीने में दर्द हुआ, लेकिन जब तक लोग इस बात को समझ पाते, वे स्टेज पर ही लुढ़क गए। उन्हें अस्पताल ले जाने का भी मौका नहीं मिला। मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। लोगों ने उन्हें हिलाकर उठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।


Advertisement