रायपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के जगदल पहुंचे, जहां उन्होंने मां दंतेश्वरी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद जेपी नड्डा ने बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में भाग लिया और वहां से सीधे लाल बाग मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने आयोजित आम सभा को संबोधित किया। जन सभा को संबोधित करते हुए […]
रायपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के जगदल पहुंचे, जहां उन्होंने मां दंतेश्वरी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद जेपी नड्डा ने बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में भाग लिया और वहां से सीधे लाल बाग मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने आयोजित आम सभा को संबोधित किया। जन सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि यहां जबसे कांग्रेस की सरकार आई है, तबसे नक्सली हमले बढ़ गए हैं। जब रमन सरकार थी तब यहां सुख-शांति थी। सब लोगों के लिए काम होता था लेकिन अब देखता हूं तो काफी दुख होता है कि कैसे यहां के लोगों के साथ छलावा हुआ है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उसका काम ही है लटकाना, भटकाना। कांग्रेस छलावे के लिए ही बनी हुई है। कांग्रेस का काम है फूट डालो और राजनीति करो। हम गर्व से कह सकते हैं कि छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ तब बना जब अटल बिहारी वाजपेयी ने पहल की।
पूर्व पीएम राजीव गांधी का जिक्र करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि उस वक्त वो अपने परिवार के साथ यहां पिकनिक मनाने आते थें। राज्य पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता था।
पूर्व सीएम रमन सिंह की तारीफ करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि रमन सिंह की सरकार में यहां तीन यूनिवर्सिटी बनी। एम्स बना, जिस वजह से कोविड के समय कोई अपना इलाज कराने दिल्ली नहीं आया। पहले लाइट नहीं रहती थी लेकिन रमन सिंह की सरकार ने इस समस्या को भी दूर कर दिया।