रायपुर। राज्य के मुख्यमंत्री आज विधानसभा में बजट पेश करेंगे। यह बजट भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट होगा. बता दें कि बजट को दोपहर 12:30 बजे पेश किया जायेगा, बजट को सरकार ने भरोसे का बजट नाम दिया है. आज राज्य में पेश होगा बजट 6 तारीख यानी आज भूपेश बघेल की […]
रायपुर। राज्य के मुख्यमंत्री आज विधानसभा में बजट पेश करेंगे। यह बजट भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट होगा. बता दें कि बजट को दोपहर 12:30 बजे पेश किया जायेगा, बजट को सरकार ने भरोसे का बजट नाम दिया है.
6 तारीख यानी आज भूपेश बघेल की सरकार विधानसभा में बजट पेश करेगी। मुख्यमंत्री आज सोमवार को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर सदन में बजट पेश करेगी। ये अब तक का सबसे बड़ा बजट माना जा रहा है, जिसे सरकार ने भरोसे का बजट नाम दिया है. संभव है कि, इस बार का बजट 1 लाख 15 हज़ार करोड़ रूपए से ज्यादा का हो सकता है.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल राज्य में आज ई बजट पेश करेंगे। आपको बता दें कि, यह राज्य का पहला ई बजट होगा। इसके पहले असम और उड़ीसा, उत्तराखंड जैसे अन्य राज्यों में ई-बजट पेश हो चुका है। केंद्र सरकार ने भी 2021-2022 का बजट ई बजट के रूप में पेश किया था. जानकारी के मुताबिक राज्य का पहला बजट 1 नवंबर साल 2000 में मध्य प्रदेश से अलग होने के बाद साल 2001 में पेश किया गया था.
माना जा रहा है कि, इस बार सरकार मजदूर, गरीब, किसान, कर्मचारियों और युवा से सम्बंधित मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए योजनाएं लागू कर सकती है. बता दें कि, सरकार गरीबों के आवास के लिए योजना का ऐलान कर सकती है. इस बार कोई नया कर लागू नहीं होने की उम्मीद जताई जा रही है.
उन्होंने कहा कि, यह जनता के द्वारा राज्य सरकार पर भरोसा करने का बजट है. यह वही भरोसा है जो जनता ने हमारे घोषणापत्र पर, हमारे काम करने के तरीकों पर और हमारी सरकार की जनकल्याणकारी सोच पर जताया है। उन्होंने कहा कि. इस दौरान बीते सालों में आई चुनौतियों से सभी परिचित हैं फिर चाहे वह कोरोना जैसी वैश्विक आपदा की चुनौती हो या अन्य चुनौतियां, जिन्हें आप सब समझते हैं। उन्होंने कहा कि, यह कहते हुए गर्व होता है कि इन सभी चुनौतियों का सामना करते हुए हम बाहर निकले हैं और इस समय हम सबसे अच्छे आर्थिक प्रबंधन वाले प्रदेशों में से एक हैं। आपके ही ‘भरोसे’ का परिणाम है कि देशभर में मंदी होने के बाद भी राज्य के बाजारों में रौनक हैं।